चाय के शौकीन जानिए भारत में कहां से आई चाय?

Sneha Aggarwal
Sep 12, 2023

ऑक्सीजन की तरह

दुनियाभर में चाय बहुत शौकीन हैं. वहीं, भारत में तो चाय के बिना लोगों का काम ही नहीं चलता है और यहां के लोगों के लिए चाय ऑक्सीजन की तरह काम करती है.

इंटरनेशनल टी डे

चाय के शौक को देखते हुए हर साल 21 मई को इंटरनेशनल टी डे मनाया जाता है.

इतिहास

इसी के चलते आज हम आपको चाय का इतिहास और ये कहां और कैसे आई उसके बारे में बातएंगे.

5 हजार साल पुराना

चाय का इतिहास लगभग 5 हजार साल पुराना है. कहा जाता है कि 2732 बीसी में चीन के शासक शेंग नुंग ने गलती से चाय को खोजा था.

चीन

माना जाता है कि एक दिन चीनी राजा के उबलते पानी में कुछ पत्तियां गिर गई, जिससे पानी का रंग और स्वाद बदल गया, जो राजा को काफी पसंद आया.

मोनोपॉली

इसके बाद कई सालों तक चीन के पास चाय की मोनोपॉली रही और चीन ने दूसरे देशों में चाय नहीं जाने दें.

भारत आई चाय

फिर धीरे-धीरे चाय ब्रिटेन पहुंची और यहीं से चाय भारत आई.

साल 1907

भारत में अंग्रेजों ने चाय की मार्केट खोल दिया. वहीं, उन्होंने 1907 में चाय के फ्री सेंपल देशभर में बांट दिए.

फ्री

कई बडे़-बड़े रेलवे स्टेशनों पर चाय फ्री में पिलाई जाने लगी.

जुबान पर चाय-चाय

यहीं से भारतवासियों की जुबान पर चाय का चस्का चढ़ गया, जो अब कभी उतरने वाला नहीं है.

ब्रुक बॉन्ड और लिप्टन

यहीं से ब्रुक बॉन्ड और लिप्टन जैसी बड़ी कंपनियों ने भी चाय बनाना शुरू कर दिया.

चाय का चस्का

वहीं, ब्रुक बॉन्ड ने मालगाड़ी भरकर चाय कलकत्ता भेजना शुरू कर दी. इसके बाद से ही भारत को चाय का चस्का लग गया.

VIEW ALL

Read Next Story