लिपस्टिक लगाने से खराब हो जाते हैं बॉडी के ये पार्ट

Sneha Aggarwal
Nov 12, 2024

लड़कियां और महिलाएं फेस की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिपस्टिका का इस्तेमाल करती हैं.

लिपस्टिक से फेस रक एक अलग सी चमक आ जाती है लेकिन इसको लगाना हमारे शरीर के लिए हानिकराक साबित हो सकता है.

रिसर्च बताते हैं कि लिपस्टिक में क्रोमियम, कैडमियम और हैवी लिड जैसे हानिकारक केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं.

जिन लोगों को एलर्जी होती है उनकी स्किन को नुकसान हो सकता है.

लिपस्टिक में पाए जाने वाले केमिकल होंठ के जरिए हमारे पेच में जाते हैं, जिससे पेट दर्द और अल्सर हो सकता है.

इन केमिकल का किडनी और लीवर पर भी बुरा असर पड़ता है.

लिपस्टिक में पाए जाने वाला क्रोमियम ब्रेन पर भी बुरा असर डालता है.

सस्ती लिपस्टिक ना खरीदें. अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक लगाएं.

लिपस्टिक पर बार-बार जीभ ना फेरें. ऐसे में आप पहले लिप बाम लगाएं और इसके बाद लिपस्टिक लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story