इस बात को लेकर हमेशा बहस होती रहती है, कि जल्दी शादी करनी चाहिए या देर से.
देर से शादी
इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देर से शादी करना सही है या गलत.
सही
देर से शादी करना एक सही फैसला है, जिसके बहुत सारे फायदे हैं.
व्यक्तिगत तौर पर डेवलप
देर से शादी करने से आप व्यक्तिगत तौर पर डेवलप हो पाते हैं. साथ ही इमोशनली भी काफी मैच्योर हो जाते हैं.
स्टेबल
देर से शादी करने से आप प्रोफेशनल और फाइनेंशियल स्टेबल हो पाते हैं.
कम्यूनिकेशन
जब आप जिंदगी जीने का थोड़ा अनुभव ले लेते हैं, तो आपका कम्यूनिकेशन और चीजों को लेकर सोल्व करने की स्किल्स बेहतर होती हैं. इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है.
रिलेशनशिप्स एक्लप्लोर
शादी से पहले थोड़ा वक्त रिलेशनशिप्स एक्लप्लोर करने का टाइम मिल पाता है.
तैयार
देर से शादी करने से आप अपने आप को फाइनेंशियली और इमोशनली खुद को फैमिली के लिए तैयार कर लेते हैं.
डिवार्स का रिस्क कम
जब आप मौच्योर और सेल्फ अवेयर होते हैं, तो आपकी शादी और रिश्ता लंबा चलता है. इसमें डिवार्स का रिस्क बहुत कम होता है.
पर्सनल गोल्स
शादी देर से करने से आपको अपने पर्सनल गोल्स को पूरा करने का टाइम मिल जाता है, जो शादी के बाद करना मुश्किल हो जाता है.
दिमाग खुलना
देर से शादी करने से आपका दिमाग ज्यादा खुलता है और आप बदलावों को आसानी से स्वीकार कर लेते हैं.