कई सारे ऐसे लोग होते हैं, जो प्यार में आशावादी होते हैं और उन्हें नए रिश्ते में विश्वास होता है.
खुश
नई चीजों की तलाश में रहने वाले लोग ज्यादा खुश रहने में विश्वास रखते हैं.
मौका
साथ ही वो अपने हर रिश्ते को नया मौका देते हैं.
प्यार पर विश्वास
जो लोग मूव ऑन कर लेते हैं, वो आगे भी प्यार पर विश्नास रखते हैं.
रिश्ते से सीखना
कहते हैं कि हर एक रिश्ता कुछ ना कुछ सीखाता है.
जर्नी
इन लोगों को मानना होता है कि प्यार कोई मंजिल नहीं बल्कि एक जर्नी है.
पर्सनल ग्रोथ
कई लोग ऐसे होते हैं, जो पर्सनल ग्रोथ में विश्वास रखते हैं. इसी वजह से उन्हें प्यार में पड़ने में डर नहीं लगता है.
मूव ऑन
बहुत से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से प्यार में आए बदलावों को लेकर तैयार रहते हैं. ऐसे लोग ब्रेकअप होने के बाद मूव ऑन जल्दी कर लेते हैं.
प्यार को एक्सप्लोर
प्यार को एक्सप्लोर करने वाले लोगों की जटिल प्रवृत्ति होती है. इन्हें नए रिश्ते को एक्सप्लोर करना पसंद होता है इसलिए ये बार-बार प्यार में पड़ जाते हैं.
गलती से सीखना
गलती हर एक इंसान करता है, लेकिन जो अपनी गलती से सीख लेते हैं वे अपने हर एक रिश्ते को पूरे दिल से निभाते हैं.
भरोसा
प्यार पर भरोसा करने वाले अपने पुराने रिश्ते से अपना भविष्य तय नहीं करते हैं. यही वजह है कि बार-बार दिल टूटने के बाद भी वे फिर से नए रिश्ते में जुड़ जाते हैं.