कई बाबाओं पर मुकदमे दर्ज

भारत में कई बाबा ऐसे में जिन पर अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 08, 2023

जेल में सजा काट रहे बाबा

कुछ बाबा ऐसे हैं जो जेल में भी सजा काट रहे हैं.

कितने पढ़े लिखें है बाबा

लेकिन क्या आपको पता है कि ये बाबा कितने पढ़े लिखे हैं.

बाबाओं की पढ़ाई की डिटेल्स

किस बाबा ने कितनी पढ़ाई की है. बताते हैं आपको डिटेल्स.

स्वामी नित्यानंद

स्वामी नित्यानंद- स्वामी नित्यानंद ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से MA की पढ़ाई की है.

आसाराम बापू

आसराम बापू- आसाराम बापू तीसरी कक्षा पास है.

बाबा रामदेव

बाबा रामदेव- बाबा रामदेव ने सरकारी स्कूल से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है.

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर- श्री श्री रविशंकर ने सेंट जोसेफ कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली है.

संत रामपाल

संत रामपाल- संत रामपाल नें इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.

जग्गी वासुदेव (सद्गुरु)

जग्गी वासुदेव (सद्गुरु)- जग्गी वासुदेव (सद्गुरु) ने मैसूर विश्वविद्यालय से इंग्लिश में बैचलर की है.

मीडिया रिपोर्ट्स और रिसर्च पर स्टोरी

हालांकि ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और रिसर्च के बेस पर है.

VIEW ALL

Read Next Story