अगर कोई लगातार 7 दिन तक शराब पी ले तो क्या होगा?

Sandhya Yadav
Sep 08, 2023

सेहत के लिए हानिकारक

शराब का सेवन सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है, इस बारे में तो आप जानते ही हैं.

जिंदगी बर्बाद

शराब हो या फिर जुए की लत, दोनों के बारे में ही कहा जाता है कि जिसे लग जाए. उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है.

परिवार भी बर्बाद

शराब या जुए की लत से जूझ रहे लोग अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार को भी बर्बाद कर देते हैं.

कैसे लगती शराब की लत

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इंसान को शराब की लत आखिर लगती कैसे हैं?

सात दिन शराब पीने का असर

आज हम आपको बताएंगे कि अगर कोई लगातार सात दिन शराब पी ले तो क्या वाकई उसे शराब की लत लग जाती है?

क्रॉनिक और प्रगतिशील बीमारी

एक्सपर्ट्स की माने तो शराब की लत एक क्रॉनिक और प्रगतिशील बीमारी होती है.

तीन चरणों में लगती लत

यानी कि जिस शराब की लत लगती है, उसे यह तीन चरणों में लगती है.

पता नहीं चल पाता

शराब की लत लगने के पहले चरण को प्रारंभिक चरण कहा जाता है. इस दौरान इंसान को पता ही नहीं चल पाता है कि उसे धीरे-धीरे शराब की लत लगनी शुरू हो गई है.

आंतरिक बदलाव

दूसरे चरण में इंसान के शरीर के अंदर कुछ आंतरिक बदलाव होने लगते हैं, जिसे वह खुद महसूस भी करता है.

बॉडी पर पूरा नियंत्रण खो देते

शराब की लत लगने के तीसरे चरण में लोग शराब का सेवन करने के बाद अपने बॉडी पर पूरा नियंत्रण खो देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story