क्या आपको पता है गर्मी के मौसम में पैर क्यों फट जाते हैं?

Sneha Aggarwal
May 14, 2024

गर्मी

कुछ लोगों के पैर सर्दी से ज्यादा गर्मी में मौसम में फटते हैं.

धूल-मिट्टी

गर्मी के मौसम में आपके पैर धूल-मिट्टी में ज्यादा आता है क्योंकि इस मौसम में लोग जूते नहीं पहनते हैं.

गंदे

ऐसे में पैर अधिक गंदे होते है, जिससे गर्मी में एड़ी फटने लगती है.

शहद

अगर आपको भी पैर फटने की दिक्कत रहती है, तो आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप पैरों पर स्क्रब कर सकते हैं. इससे स्किन साफ और मॉइस्चराइज होती है.

मोजे

पैर फटने से बचाने के लिए आप मोजे पहन सकते हैं.

टैनिंग

आजकल बाजार में गर्मी के मौसम में पहनने वाले मोजे अलग मिलते हैं. इनसे पैरो में टैनिंग भी नहीं होती है.

नारियल का तेल

नारियल का तेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे स्किन मॉइस्चराइज होती है. इसके साथ ही नारियल का तेल लगाने से ड्राईनेस और एक्जिमा की परेशानी से आराम मिलता है.

सरसों तेल

पैरों को फटने से बचाने के लिए रोज एडियों पर सरसों के तेल की मालिश करें.

गर्मी के मौसम में पैर फटने से बचाने के लिए 10 मिनट तक पैरों को पानी में भिगोकर रखें. इससे डेड स्किन निकल जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story