क्या लीची को भी पानी में भिगोकर खाना चाहिए?

Sneha Aggarwal
Jun 21, 2023

एसिड

आम और कई अन्य फलों को भिगोकर खाया जाता है, ताकि उनका एसिड निकल जाए.

बाजारों में लीची ही लीची

गर्मी आते ही बाजारों में आम के साथ लीची भी देखने को मिलती है.

आम की तरह

ऐसे में ये जानना जरूर है कि आम की तरह लीची को भी पानी में भिगोकर खाना चाहिए.

तासीर

बता दें कि लीची की तासीर भी आम की तरह गरम होती है.

पानी में भिगोकर

इसी वजह से लीची को भी पानी में भिगोकर खाना चाहिए.

बिक्री

इनदिनों बाजारों में कैमिकल से बनी लीची की भी खूब बिक्री होती है.

पैरासाइट्स

ऐसे में पैरासाइट्स से बचाव के लिए लीची को भी पानी में भिगोकर खाना चाहिए.

टेस्ट

कुछ फलों को पानी में भिगोकर खाने से उनका असली स्वाद पता चलता है. इसी तरह लीची का रियल टेस्ट पता चलता है.

गीला कपड़ा

लीची को फ्रेश रखने के लिए उसे हमेशा गीले कपड़े से ढक्कर रखना चाहिए.

फ्रेश

इसके साथ ही उस पर पानी भी छिड़कते रहना चाहिए ताकि वह फ्रेश रहे.

1 घंटा

लीची को खाने से पहले उसे कम से कम 1 घंटा पानी में भिगोकर रख दें.

VIEW ALL

Read Next Story