जहाआरां

मुगलकालीन शासकों से जुड़ी कहानियों को लोग ज्यादा से ज्यादा जानने की ख्वाहिश रखते हैं. उसमें से एक है मुगल हरम जिसके बारें में इंसान जितना जानता उसे कही और ज्यादा जानने की वह इच्चछा रखता है.

Anamika Mishra
Jun 21, 2023

शाहजहां की बेटी

शाहजहां की बेटी जहांआरा ने तो अपनी डायरी में हरम की दुनिया के बारे में बताया है.

जहांआरा की डायरी

डायरी में कैसे लड़कियों को हरम में लाया जाता है क्या होता था उनके साथ इसका जिक्र मिलता है

12 साल की उम्र

12 साल की उम्र में जहांआरा ने डायरी लिखना शुरू किया था.

मुगल हरम

जहांआरा की इस डायरी में मुगल हरम के कई काले सफेद चिट्ठों की जानकारियां मिलती है

मुगल हरम में रानियां

मुगल हरम में रानियां, राजकुमारियां, गायिका, नृतकी और चित्रकार रहते थे

मुगल हरम की सुरक्षा

मुगल हरम में रहने वाली रानियां, राजकुमारियां पर हमेशा कड़ा पहरा होता था. नौकरानियों की एक सेना उनपर हमेशा नजर रखती थी.

युद्ध में जितने पर मिली रानियां

हरम में कुछ रानियां बादशाह को युद्ध में जितने पर मिली थी. कुछ उनके साथ शादी होने पर मुगल हरम का हिस्सा बनी थी

आखरी सांस तक रानियां

जहांआरा की डायरी में लिखा है कि एक बार हरम में आने वाली औरत अपनी आखरी सांस तक वही रहती थी, बाहरी दुनिया से उसका ताल्लुक खत्म हो जाता था.

जहांआरा

जहांआरा को शाहजहां के दौर की सबसे प्रभावशाली और समृद्ध महिला माना जाता था.

उठाई हरम की जिम्मेदारी

जहांआरा कम उम्र में उसने हरम की जिम्मेदारी उठाई. जिसके बाद हरम में एक उम्मीद की किरण जगी थी.

VIEW ALL

Read Next Story