नारियल बिक्री

गर्मियां शुरू होते ही बाजारों में नारियल पानी बिकना शुरू हो जाते हैं.

Sandhya Yadav
Jun 02, 2023

फायदेमंद

नारियल पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

पोटेशियम का बेहतरीन सोर्स होने के चलते नारियल पानी ब्लड प्रेशर के लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करता है.

हार्ट डिजीज

नारियल पानी हार्ट डिजीज के जोखिम को भी काफी हद तक कम करता है.

पानी किसमें ज्यादा?

हालांकि नारियल खरीदते समय मन में यह आशंका बनी रहती है कि कौन सा नारियल खरीदें, कि उसने पानी ज्यादा निकले.

पता कैसे लगाएं

अगर आप बिना काटे हुए नारियल के अंदर पानी का पता लगाना चाहते हैं तो किस तरह से लगाएं, इस बारे में हम आपको बताएंगे.

मीडियम साइज

मीडियम साइज के नारियल में हमेशा पानी ज्यादा होता है. अगर नारियल का साइज ज्यादा बड़ा है तो उसके अंदर मलाई होने की संभावना बढ़ जाती है.

कान से सुनें

जब भी कभी नारियल खरीदें तो उसे अच्छे से हिला लें और अपने कान के पास जरूर ले जाएं.

पानी की आवाज

अगर उसमें से पानी छलकने की आवाज नहीं आती है तो उसमें पानी ज्यादा नहीं होता है.

मलाई

अगर पानी छलकने की आवाज आती है तो इसका मतलब है कि से मलाई बनना शुरू हो गई है.

मलाई निर्माण

नारियल में मलाई का निर्माण उसमें मौजूद पानी से ही शुरू होता है.

हरा और ताजा

नारियल जितना ज्यादा हरा और ताजा होगा, उसमें उतना ही ज्यादा पानी की मात्रा होगी.

VIEW ALL

Read Next Story