राजस्थान की इन जगहों पर कदम रखते ही कांप जाता है कलेजा!

Anuj Singh
Jun 03, 2024

पुरखों की याद

राजस्थान में पुरखों की याद दिलाने वाली कई सारी जगहें है,जो अपने आप में ही रहस्यों से भरी हुईं हैं.

डरावनी किस्से

राजस्थान कई सारी ऐसी जगहें हैं, जो अतीत की कई सारी डरावनी किस्से और भूतों को समेटे हुए हैं.

किलें और हवेलियां

राजस्थान में कई सारे किलें और हवेलियां हैं,जो की भूतों की कहानियां समेटे हैं.

कुलधरा गांव

राजस्थान के जैसलमेर में का कुलधरा गांव करीव 170 साल से सुना पड़ा है.कुलधरा गांव में कोई भी व्यक्ति अकेले जाने से डरता है.कहा जाता है यह रातों-रात गायब हो गया था.

भानगढ़ किला

राजस्थान की राजधानी से 85 किलोमीटर दूर बसा भानगढ़ किला प्रदेश का ही नहीं,बल्कि भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक है.कई सारे शोध कर्ताओं ने नकारात्मक शक्तियों के होने का दावा किया है.

राणा कुम्भा महल

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का राणा कुम्भा महल 15 वीं शताब्दी में बनकर तैयार हुआ है.इसी किले में राजा महाराणा कुम्भ का जीवन बीता था.लोगों को इस किले में भूतों का एहसास होता है.

नाहरगढ़ किला

राजस्थान नाहरगढ़ किला का निर्माण सवाई मानसिंह ने इसका निर्माण करवाया था.यह किला राजधानी के अरावली की पहाड़ियों पर बसा हुआ है. माना जाता है कि इसी किले में पुनर्स्थापना संगठन के मालिक को अपने घर में रहस्यमय तरीके से मार दिया गया था.

चांद बावड़ी

दौसा जिले में बसा चांद बावड़ी अपने में कई रहसयों को समेटे हुए है.चांद बावड़ी में 3500 से अधिक सीढ़ियां मौजूद है.यहां पर जाने वाले पर्यटक कई सारी भूतियां एहसास होता है.

बृजराज भवन

कोटा में मौजूद बृजराज भवन 178 साल पुराना है.स्वतंकत्रता संग्राम के दौरान यहां एक अंग्रेज अफसर की हत्या हो गई थी,जो आज भी यहां भटकता है.

VIEW ALL

Read Next Story