राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. राजसमंद सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 16, 2024

राजसमंद लोकसभा चुनाव 2024

राजसमंद सीट से बीजेपी ने महिमा विश्वेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ हैं. बीजेपी प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं.

महिमा विश्वेश्वर सिंह (Mahima Vishweshwar Singh)

महिमा विश्वेश्वर सिंह का संबंध राजघराने से हैं. महिमा सिंह के पति विश्वराज सिंह मेवाड़ नाथद्वारा से भाजपा से विधायक हैं.

2019 में दीया कुमारी थीं प्रत्याशी

2019 में जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारने के बाद अब यहां से मेवाड़ के पूर्व राज परिवार की बहू महिमा सिंह पर दांव खेला है.

2019 के चुनाव में जीती थीं दीया कुमारी

राजसमंद सीट पर 2019 में भाजपा की दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर को लगभग 5,51,916 मतों से हराया था.

कांग्रेस से दामोदर गुर्जर प्रत्याशी

राजसमंद सीट पर कांग्रेस ने दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले इस सीट पर सुदर्शन रावत को टिकट दिया गया था.

राज परिवार से बीजेपी प्रत्याशी

राजसमंद सीट पर राज परिवार से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले भी 2019 में बीजेपी ने ऐसा ही किया था.

राजसमंद सीट पर चर्चा नहीं?

राजसमंद सीट पर राज परिवार से बीजेपी ने उम्मीदवार उतारा है लेकिन बावजूद इसके इस सीट को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं हो रहा है...

विश्वराज सिंह मेवाड़ (Vishvaraj Singh)

जबकि महिमा विश्वेश्वर सिंह के पति विश्वराज सिंह मेवाड़ खुद नाथद्वारा से विधायक हैं

राजसमंद लोकसभा सीट राजस्थान

सियासी गलियारों में चर्चा है कि चूंकि महिमा विश्वेश्वर सिंह का राजसमंद सीट से नया नाम है इसलिए इस सीट पर विशेष चर्चा नहीं हो रही है.

VIEW ALL

Read Next Story