अजमेर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर आ रही है.
Zee Rajasthan Web Team
Apr 26, 2024
ट्रांसजेंडर मतदाताओं में भी उत्साह
मतदान को लेकर ट्रांसजेंडर मतदाताओं में भी उत्साह नजर आ रहा है.
ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने किया मतदान
अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 27 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं जिन्होंने नाचते हुए उत्साह के साथ मतदान किया.
लोकसभा चुनाव 2024
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपनी अपनी भूमिका निभाई.
मतदान की अपील
इस दौरान ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की.
राजस्थान चुनाव
ट्रांसजेंडर मतदाता ने कहा कि उनके समाज के जितने लोग हैं वह पूरे भारत में अलग-अलग जगहों पर मतदान कर रहे हैं.
नाचते हुए ट्रांसजेंडर मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे
ढोल के साथ नाचते हुए ट्रांसजेंडर मतदाता मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे.
राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी
राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर मतदान जारी है.
राजस्थान चुनाव 2024
ट्रांसजेंडर मतदाता के अलावा अन्य मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.