फलोद सट्टा बाजार में पीपी चौधरी का भाव 35-40 पैसे
कांग्रेस की संगीता बेनीवाल का भाव 3 रुपए है.
आगे- पीपी चौधरी
Zee Rajasthan Web Team
Apr 29, 2024
अजमेर लोकसभा सीट
भाजपा भागीरथ चौधरी का भाव 70-75 पैसे
कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी का 1.50 रुपए
आगे-भागीरथ चौधरी
उदयपुर लोकसभा सीट
भाजपा के मन्नालाल रावत का का भाव 60-70 पैसे.
कांग्रेस के ताराचंद मीना 1.75 रुपए.
आगे-भाजपा
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट
बाड़मेर - बालोतरा - जैसलमेर लोकसभा सीट पर फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक कांग्रेस के उम्मेदाराम व निर्दलीय रविंद्र सिंह में कड़ा मुकाबला हो सकता है.
कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम का भाव 90 पैसे
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह का भाव 1.25 रुपए
भाजपा के कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपए है. यानी यहां कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
जोधपुर लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत का भाव 20- 25 पैसे
कांग्रेस का भाव 4 रुपए
आगे-भाजपा
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा के लुंबाराम चौधरी का भाव 30-35 पैसे.
कांग्रेस के वैभव गहलोत का भाव 2.50 रुपए है.
यानी वैभव यहां लुंबाराम से पीछे बताए जा रहे हैं.
राजसमंद लोकसभा सीट
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा की महिमा कुमारी का भाव 70-80 पैसे.
कांग्रेस के दामोदर प्रसाद गुर्जर का भाव 1.20 रुपए.
आगे-महिमा कुमारी
भीलवाड़ा लोकसभा सीट
भाजपा के दामोदर अग्रवाल का भाव 80-90 पैसे
कांग्रेस से सीपी जोशी का भाव 1.10 रुपए
आगे-दामोदर अग्रवाल
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी का भाव 40-50 पैसे
कांग्रेस की उदयलाल आंजना 1.50 रुपए
आगे-सीपी जोशी
बांसवाड़ा लोकसभा सीट
भाजपा के मालवीया फलोदी सट्टा 80-90 का भाव है.
कांग्रेस समर्थित BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत 1.15 रुपए
आगे-भाजपा
टोक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट
इस सीट पर भाजपा के हरीश मीणा व कांग्रेस के सुखबीर जौनपुरिया दोनों के ही भाव 1 रुपया है.
झालावाड़ बारां लोकसभा सीट
दुष्यंत सिंह का भाव 5-10 पैसे
उर्मिला जैन भाया का भाव 10 रुपए है.
आगे-भाजपा
कोटा लोकसभा सीट
भाजपा के ओम बिरला का भाव 40-45 पैसे
कांग्रेस के प्रहलाद गुंजन का भाव 1.60 रुपए
आगे-भाजपा