लोकसभा चुनाव में इस संकट से कैसे निकलेगी राजस्थान कांग्रेस?
Shiv Govind Mishra
Feb 14, 2024
चुनाव की सरगर्मी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस-भाजपा में सरगर्मी तेज होती जा रही है.
चुनावी मंथन
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, उम्मीदवारों को लेकर मंथन तेज हो गया है.
चुनाव लड़ने से इनकार
अब खबर आ रही है, कि राजस्थान लोकसभा चुनाव में अशोक गहलोत और सिचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
राजस्थान की लोकसभी सीट
...जिसके बाद ये सवाल उठ रहा है, कि अब कांग्रेस प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर बैलेंस कैसे बैठाएगी.
बीजेपी की जीत
बता दें, कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी है. दोनों ही चुनावों में बीजेपी ने बाजी मारी थी.
विधायक लड़ेंगे चुनाव
प्रदेश के दो दिग्गजों के लोकसभा चुनाव से पीछे हटने की बात के बाद ऐसी चर्चाएं हैं, कि कांग्रेस अपने कुछ विधायकों को चुनाव लड़वा सकती है.
राजस्थान कांग्रेस
दो बड़े देनाओं के ऐन मौके पर चुनाव से हटने की खबर के बाद राजनीतिक पंडित ये समझने की कोशिश कर रहे हैं, कि आखिर अब राजस्थान कांग्रेस का चुनाव को लेकर अगला कदम क्या होगा.
कांग्रेस के आवेदन
बताया जा रहा है, कि राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पास अब तक 25 सीटों के लिए 100 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.