नागौर सीट लेने के बाद RLP ने खेला एक और दांव, कहीं दिव्या मदेरणा से...
Shiv Govind Mishra
Mar 26, 2024
नागौर लोकसभा सीट
राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर पॉलिटकल होनी के रंग दिखने लगे हैं.
हनुमान बेनीवाल
बता दें, कि हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बेनीवाल की टीम की तरफ से विशेष प्रचारकों की मांग की गई है.
दिव्या मदेरणा
बताया जा रहा है, कि होली के मौके पर कुछ कार्यकर्ता दिव्या मदेरणा से समझौता करने के पक्ष में हैं, तो कुछ दिव्या को हार के गम से उबरने नहीं निकलने देना चाहते.
दिव्या मदेरणा करेंगी प्रचार?
अब देखना ये है, कि RLP की इस डिमांड पर कांग्रेस दिव्या मदेरणा को प्रचार की कमान थमाती है, या कोई और पैंतरा आजमाएगी.
कांग्रेस-RLP गठबंधन
बता दें, कि कांग्रेस-RLP गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के बीच लंबे वक्त से बात चल रही थी.
RLP के हवाले
बड़े मंथन के बाद, अब कांग्रेस ने नागौर सीट RLP के हवाले कर दी है, लेकिन बताया जा रहा है, कि आरएलपी की ओर से इस सीट पर स्टार प्रचारकों की मांग कर दी है.
कांग्रेस नेता
कहा जा रहा है, कि दिव्या मदेरणा नागौर में कांग्रेस नेता के रूप में प्रचार करेंगी तो और बढ़िया काम होगा.
कांग्रेस का कदम
अब देखना ये है, कि नागौर में RLP की डिमांड पर कांग्रेस क्या कदम उठाती है?