लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज चुका है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है.
Zee Rajasthan Web Team
Apr 02, 2024
अनिल चोपड़ा VS राव राजेंद्र सिंह
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कांग्रेस में अनिल चोपड़ा तो बीजेपी ने राव राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.
2009 में रह चुके हैं प्रत्याशी
राव राजेन्द्र सिंह को 2009 में भाजपा ने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनकी कांग्रेस के तत्कालीन उम्मीदवार लालचंद कटारिया से हार हुई.
2018 में चुनाव हारे
राव राजेन्द्र सिंह 2003, 2008 व 2013 में लगातार विधायक रहे, लेकिन 2018 में शाहपुरा से चुनाव हार गए.
बीजेपी ने बनाया लोकसभा प्रत्याशी
राव राजेन्द्र सिंह को 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया है.
अनिल चोपड़ा
कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा की बात करें तो वह छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे हैं. वह सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के रह चुके हैं अध्यक्ष
अनिल चोपड़ा 2004 में एनएसयूआई के बेनर तले राजस्थान विश्वविद्यालय (RU)के अध्यक्ष बने.
अनिल चोपड़ा को मिलेगी कड़ी चुनौती?
अनिल चोपड़ा युवा नेता हैं जिनको राव राजेन्द्र सिंह सिंह से कड़ी चुनौती मिल सकती है.
जयपुर ग्रामीण सीट पर रोचक मुकाबला
जयपुर ग्रामीण सीट पर मुकाबला रोचक हो सकता है, ऐसे में देखना होगा की इस सीट पर जीत किसकी होगी?