लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की दोनों लोकसभा क्षेत्र में आज से होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 05, 2024

राजस्थान में होम वोटिंग

आज से शुरू हुई होम वोटिंग प्रक्रिया में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होम वोटिंग की टीम घर-घर जाकर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं से वोट डलवा रही है.

सीनियर सिटीजन ने डाला वोट

जिला निर्वाचन द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया में आज पहले दिन खुद जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने होम वोटिंग में शामिल होकर सीनियर सिटीजन्स से वोट करवाया.

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि हमारी टीम घर-घर जाकर यह प्रयास करती है कि कोई मतदाता वोट डालने से रह ना जाए.

राजस्थान में दो चरणों में होम वोटिंग

...इसलिए दो चरणों में होम मतदान प्रक्रिया करवाई जा रही है.

होम वोटिंग राजस्थान 2024

कोई होम वोटिंग में रह जाता है तो उसके लिए पोलिंग पर जाने की विशेष व्यवस्था की जाती है.

लोगों को किया जा रहा जागरुक

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि हम लोगों को हर तरह से मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं.

बैनर्स के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरुक

उन्होंने कहा कि चाहे पोस्ट बैनर्स या मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है

पहले चरण में राजस्थान में होम वोटिंग

पहले चरण की 12 सीटों पर इस बार 36 हजार 558 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे ही मतदान करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story