कांग्रेस प्रत्याशी

राजस्थान की वो लोकसभा सीट, जहां कांग्रेस ने की प्रत्याशी को वोट ना देने की अपील

Shiv Govind Mishra
Apr 11, 2024

वोट ना देने की अपील

शायद आपको सुन कर आश्चर्य होगा, कि कांग्रेस ने उन्ही के चुनाव चिह्न से इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवार को वोट ना देने की अपील की है.

पार्टी से निकाला

राजस्थान की एक ऐसी सीट भी है, जहां प्रत्याशी की बगावत के बाद, कांग्रेस ने पहले तो उम्मीदवार को 6 साल के लिए पार्टी से बार कर दिया,

कांग्रेस की अपील

और फिर लोगों से ये अपील की, कि कांग्रेस के चुनाव चिह्न से इलेक्शन लड़ रहे प्रत्याशी को वोट ना दें.

अरविंद डामोर

हम बात कर रहे हैं, बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट की. इस सीट पर कांग्रेस ने आखिरी समय पर अरविंद डामोर के मैदान में उतारा था.

इंडिया गठबंधन

लेकिन BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत ने जब कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की दुहाई दी...

नामांकन वापस लेने को कहा

...तो कांग्रेस ने बांसवाड़ा सीट पर अपने प्रत्याशी से नामांकन वापस लेने को कहा.

नामांकन वापस लेने से इनकार

लेकिन जब, कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापस लेने से इनकार किया, तो कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है.

बलि का बकरा

और कहा, कि अगर मुझसे नामांकन विड्रॉल कराना था, तो जिस दिन नामांकन भरा उस दिन मुझे बता देते. पार्टी ने मुझे बलि का बकरा बनाया.

डामोर को वोट ना करने की अपील

डामोर के इस बयान से खफा कांग्रेस ने लोगों से ये अपील की है, डामोर को वोट ना करें.

BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत

कांग्रेस चाहती है, इस सीट पर कांग्रेस के वोट BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत को जाएं...

महेंद्रजीत सिंह मालवीया

...ताकि रोत, बीजेपी उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीया को चुनाव में टक्कर दे सकें.

VIEW ALL

Read Next Story