चमत्कारिक मंदिर

ये चमत्कारिक मंदिर गुजरात के वड़ोदरा में है जहां दिम में दो बार सुबह और शाम को भोलेनाथ ये चमत्कार करते हैं.

Pragati Awasthi
Sep 05, 2023

समुद्र देवता खुद करते हैं अभिषेक

यहां मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने से खुद समुद्र देवता आते हैं. इस मंदिर का नाम स्तंभेश्वर है.

शिव कृपा की आस

वडोदरा से 85 किमी दूर जंबूसर तहसील के कावी कंबोई गांव में स्थित इस मंदिर की महिमा ऐसी है कि दुनिया भर से शिव भक्त इसके दर्शन को आते हैं.

4 फीट का शिवलिंग

अरब सागर के बीच कैम्बे तट पर स्थित इस मंदिर में शिवलिंग 4 फीट के हैं और इसकी व्यास करीब 2 फीट तक का है.

संकटहर्ता

मान्यता है इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियों का अंत हो जाता है.

दिन में दो बार मंदिर गायब

इस शिवलिंग की खोज करीब 150 साल पहले हुई बतायी जाती है. मंदिर का गायब होना एक प्राकृतिक घटना है.

समुद्र तट के किनारे होने के चलते मंदिर पर समुद्र की लहरों की आवाजाही रहती है.

ज्वार आने पर मंदिर पूरा डूब जाता है और फिर ज्वार के उतरने पर फिर दिखने लगता है.

भगवान के इस चमत्कार को देखने के लिए विदेशी टूरिस्ट भी पहुंचते हैं.

जय भोलेनाथ

खासतौर पर सावन में यहां भक्तों की खूब भीड़ देखने को मिलती है, जो समुद्र देव के साथ खुद भी भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story