राजस्‍थानी कलाकारी

राजस्‍थान की कलाकारी दुनियाभर में फेमस है. फिर चाहे वो पत्थरों में हो, या फिर लेदर जूतों या बैग्स में

चमड़ा व्यापार

राजस्थान बाड़मेर और जयपुर में सालों से चमड़े का व्यापार किया जा रहा है.

थार लेदर

राजस्थान में चमड़े से बने उत्पादों की दुनियाभर में खूब डिमांड है. इनमें सबसे ज्यादा मांग के बाड़मेर थार लेदर आर्ट की है.

दुनिया की पसंद

बाड़मेर के थार लेदर आर्ट के कनाडा, स्वीडन, फ्रांस और इटली में खूब पसंद किया जाता है.

लेदर बैग

बाड़मेर में लेदर के बैग, जूते, पर्स, बैल्ट और लेडीज पर्स को खासी तादाद में तैयार किया जाता है.

पाकिस्तानी सीमा

पाकिस्तान की सीमा से कंधा मिलाने वाले सरहदी बाड़मेर में बरसों से चमड़ा व्यवसाय चला आ रहा है.

युवा पीढ़ी

आज की युवा पीढ़ी भी चमड़े से जूते, बैग, पर्स बनाने का काम करती नजर आ रही है.

डिमांड और सप्लाई

बाड़मेर का सामान देश के साथ विदेश भी सप्लाई किया जाता है.

लेदर आर्ट

बाड़मेर शहर के सिटी सेंटर स्थित थार लेदर आर्ट में 20 कारीगर काम करते हैं.

बैग की कीमत

इस बाजार में लेडीज पर्स 250 रुपये से शुरू होते हैं और अधिकमत कीमत 2500 रुपये है.

महंगा लेदर बैग

जबकि लेदर बैग कीमत 3 हजार से लेकर 6 हजार रुपये तक होती है.

लेदर के जूते

वहीं, जूते 400 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक मिल जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story