महाभारत के इस योद्धा को कहते हैं नींद का स्वामी

Sneha Aggarwal
May 15, 2024

24 घंटे

महाभारत में एक ऐसा योद्धा था, जो 24 घंटे सोता रहता था.

नींद पर विजय

इस योद्धा ने इस प्रकार अपनी नींद पर विजय पाई थी.

योगनिंद्रा

इस योद्धा का नाम अर्जुन था, जिन्होंने युद्ध में जीतने के लिए योगनिंद्रा का सहारा लिया.

जीत

अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण की मदद से निंद्रा और अज्ञान पर जीत हासिल की थी.

मिनट

कहते हैं कि अर्जुन कुछ मिनटों में ही अपनी नींद पूरी कर लेते थे.

मगन

इसके अलावा वह अपनी भक्ति में इतमे मगन हो गए थे, कि वह कुछ देर ही सोते थे.

नींद का स्वामी

इसी के चलते अर्जुन को नींद का स्वामी भी कहा जाता है.

गुडाकोश

इसके अलावा उन्हें गुडाकोश भी कहते हैं. अर्जुन ने अपनी नींद को वश में कर लिया था.

सोने का एहसास

कहते हैं कि योगनिंद्रा से आप जागते हुए भी सोने का एहसास कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story