महाभारत का यह योद्धा था, सूर्य देव का पुत्र

Anuj Singh
Jun 02, 2024

प्रक्रम और शूरवीरता

महाभारत के सभी योद्धा अपने प्रक्रम और शूरवीरता के कारण जाने जाते हैं.

सूर्य के पुत्र

महाभारत के कर्ण को सूर्य के पुत्र कहा जाता है.

दानवीर कर्ण

कर्ण को दानवीर कर्ण के नाम से जाना जाता है.

कुंती

कर्ण की माता का नाम कुंती था.

रोचक कहानी

कर्ण के सूर्यपुत्र कहलाने के पीछे बड़ी ही रोचक कहानी है.

बाल्यावस्था

कुंती बाल्यावस्था से ही ऋषि और मुनियों की सेवा करती थी.

सूर्य देव का आह्वान

कुंती ने सूर्य देव का आह्वान कर उनके तेज से गर्भ धारण किया था.

कर्ण का जन्म

इसी घटना के बाद के कुंती ने कर्ण को जन्म दिया था.

कुवारी

कर्ण को जन्म देने के समय कुंती कुवारी थी.

कलंक और बदनामी

समाज में कलंक और बदनामी के भय के कारण कुंती ने कर्ण को टोकरी में छिपाकर नदी में बहा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story