क्या आपको पता है दुनिया से सबसे लंबे सांप कौन से हैं?

Zee Rajasthan Web Team
Jun 03, 2024

पहला

दुनिया के सबसे लंबे सांप में पहला नाम ग्रीन एनाकोंडा का आता है.

ग्रीन एनाकोंडा

ग्रीन एनाकोंडा की लंबाई 30 फीट और वजन 227 किलोग्राम तक होता है.

दूसरा

दुनिया के सबसे लंबे सांप में दूसरा नाम रेटिकुलेटेड पाइथन का आता है.

रेटिकुलेटेड पाइथन

रेटिकुलेटेड पाइथन का लंबाई 30 फीट होती है.

तीसरा

दुनिया के सबसे लंबे सांप में तीसरा नाम एमेथिस्ट इन पायथन का आता है.

एमेथिस्ट इन पायथन

एमेथिस्ट इन पायथन की लंबाई 27 फीट होती है, जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.

चौथा

दुनिया के सबसे लंबे सांप में चौथा नाम बर्मीज पायथन है.

बर्मीज पायथन

बर्मीज पायथन का वजन 160 किलोग्राम के आसपास होता है. साथ ही इसकी लंबाई 16 फीट होती है.

पांचवा

दुनिया के सबसे लंबे सांप में पांचवा नाम किंग कोबरा का आता है.

किंग कोबरा

किंग कोबरा लंबा सांप होने का साथ जहरीला भी होता है. इस काटने से हर साल काफी लोगों की जान चली जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story