महज 11 वर्ष के उम्र में सवाई जयसिंह बने थे राजा, औरंगजेब ने दिया ये नाम

Aman Singh
Oct 31, 2024

भारतीय इतिहास में कई ऐसे शक्तिशाली राजवंशों का शासन रहा है, जिनका नाम इतिहास में बहुत सम्मान और शान से लिया जाता है.

उन्हीं राजवंशों में से एक वंश 'कछवाहा' का भी था, जिसमें सवाई जयसिंह जैसे प्रसिद्ध और बहादुर राजा का जन्म हुआ.

सवाई जयसिंह या जय सिंह द्वितीय का जन्म 3 नवंबर 1668 ई. को आमेर में हुआ था.

सवाई जयसिंह की मां रानी इंद्रकंवर और पिता आमेर के राजा बिशन सिंह थे. "पंडित जगन्नाथ" को उनका गुरु व सलाहकार माना जाता था.

सवाई जयसिंह का शासनकाल 1701 से 1743 तक रहा है. वह आमेर के वीर राजपूत शासक थे, जिनका मूल नाम "विजय सिंह" था.

सवाई जयसिंह अपने पिता और आमेर के राजा बिशन सिंह के आकस्मिक निधन के बाद महज 11 वर्ष की आयु में राजा बने.

जब कम उम्र में ही उन्होंने मराठों के '"विशालगढ़ किले" पर कब्जा कर लिया. तब औरंगजेब ने इनका नाम विजय सिंह से बदलकर 'जयसिंह' रख दिया.

VIEW ALL

Read Next Story