महिंद्रा ला रहा है लोहे जैसी मजबूत कार, नाम है Thar.E, देखिए शानदार फोटो

Shiv Govind Mishra
Aug 21, 2023

इलेक्ट्रिक Thar

महिंद्रा की इस दमदार इलेक्ट्रिक Thar की बहुत तारीफ की जा रही है. शानदार लुक्स वाली Thar.e का लोगों को बहुत दिन से इंतजार था.

5 Door Thar

थार-ई में 5 दरवाजे हैं, जिसकी वजह से ये और भी आकर्षक लग रही है.

महिंद्रा थार-ई फोटो

महिंद्रा थार-ई के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है.

Thar.e फीचर्स

बताया जा रहा है कि इस 5 डोर वाली Mahindra Thar.e के फीचर्स भी शानदार हैं.

Thar

महिंद्रा की Thar शौकीनों के लिए एक कार है. भारत में इसे शान की सवारी भी कहा जाता है.

इलेक्ट्रिक कार

बदलते वक्त और लोगों की डिमांड पर अब कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर लिया है.

Mahindra ग्लोबल इवेंट

कंपनी ने ग्लोबल इवेंट के दौरान केपटाउन में अपनी नई Mahindra Thar.e से पर्दा उठाया है.

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस धाकड़ कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 250 किलोवाट तक की पावर मिलेगी.

एडवांस फीचर्स

इस 5 दरवाजे वाली कार को पूरी तरह से एडवांस फीचर्स और भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Thar.e लॉन्चिंग डेट

अब जब कंपनी ने इससे पर्दा उठा दिया है तो थार प्रेमी इसकी लॉन्च डेट को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Thar.e पावरट्रेन

हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट और पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है.

VIEW ALL

Read Next Story