कैसे मादा गोडावण से अलग है नर गोडावण?

Sneha Aggarwal
Aug 06, 2024

सोहन चिरैया

गोडावण को सोहन चिरैया के नाम से भी जाना जाता है.

पंख

गोडावण के पंखों पर काले, भूरे और स्लेटी रंग के निशान बने होते हैं.

लंबी

गोडावण की गर्दन शुतुरमुर्ग की तरह लंबी और हल्की भूरे रंग की होती है.

गर्दन

वहीं, नर गोडावण की गर्दन मादा से अधिक सफेद होती है.

मुकुट

साथ ही नर गोडावण की चोंच छोटी और माथे पर गहरे स्लेटी रंग का किरीट (मुकुट) होता है.

किरीट

जबकि मादा में यह किरीट नर के मुकाबले छोटा या होता ही नहीं है.

टांगे

मादा गोडावण की टांगे लंबी और मजबूत होती हैं, जिसके चलते यह तेजी से दौड़ सकता है.

दौड़ना

टांगों की मजबूती की वजह से यह पक्षी उड़ने की बजाय अधिक दौड़ता है.

विशाल

नर गोडावण पक्षी मादा से अधिक विशाल और मजबूत होता है.

VIEW ALL

Read Next Story