अपने बच्चों को कैमिकल वाला केला ना खिलाएं, झट से करें पहचान

Zee Rajasthan Web Team
Apr 23, 2024

कार्बाइड वाला केला

केले को हमेशा से स्वास्थ्यवर्धक माना गया है, लेकिन क्या आप अपने बच्चे को नकली केला खिला रहे है.

बीमारी को दावत

यहां नकली का मतलब कैमिकल से पकए गए केले से है, जो बच्चों को बीमार कर रहा है.

ऐसे पहचानें

कैमिकल से पके केले और प्राकृतिक रूप से पके केले में आसानी फर्क किया जा सकता है.

रंग और स्वाद अलग

कैमिकल वाला केला हल्के पीले रंग के होते हैं जबकि असली केले गहरे पीले और मीठे होते हैं.

काला भाग

कैमिकल वाला केला नीचे से हरा होता है जबकि असली केला नीचे से काला होता है.

जल्दी खराब

कैमिकल वाला केला जल्दी खराब होता है और स्वाद में भी थोड़ा कच्चा और कम मीठा होता है.

संभलकर खरीदें

आज कल केले को जल्दी पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में हमेशा देखकर ही केले खरीदें.

लिवर को नुकसान

कैमिकल वाला केला खाने से बच्चों में लिवर से जुड़ी समस्या हो सकती है.

नेचुरल केले में हल्के भूरे या काले रंग के धब्बे होते हैं जो कैमिकल केले में नहीं दिखते हैं वो हर दिख सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story