Mothers Day Special: राजस्थान में मां को किस-किस नाम से बुलाते हैं?

मां

मां एक ऐसा शब्द है, जिसको काई अर्थ नहीं है. इसके बारे में जीतना कहा जाएं उतना कम है.

मदर्स डे

मदर्स डे पर आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान में मां को किस-किस नाम से पुकारते हैं.

मां

मां एक ऐसा शब्द है, जिसका उपयोग सभी जगह पर होता है. ज्यादातर बच्च सबसे पहले मां ही बोलना सीखता है.

मम्मी

मम्मी एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका इस्तेमाल गांव और शहरों दोनों में किया जाता है.

माताराम

माताराम का इस्तेमाल वो लोग करते हैं, जो लोग खुद मां-बाप बन जाते हैं. ऐसे में वह अपनी मां का माताराम बुलाते हैं.

जीजी

जीजी शब्द का इस्तेमाल गांवों में ज्यादा किया जाता है, जिसका अर्थ मां ही होता है.

काकी

काकी शब्द का प्रयोग भी गांवों में देखने को मिलता है. काकी का अर्थ चाची से होता है लेकिन कई लोग मां को इसी नाम से पुकारते हैं.

बाबू

बाबू का इस्तेमाल का मां के लिए किया जाता है. यह शब्द आत्मीयता भरा है.

मावड़ी

मावड़ी राजस्थान में काफी प्रचलती है, इसको बच्चे अपनी मां के लिए इस्तेमाल करती है.

बाई

बाई शब्द का उपयोग कई जगहों पर किया जाता है, जिसका अर्थ मां ही होता है. इसको पहले के लोग ज्यादा करते थे.

डोकरी

डोकरी शब्द का उपयोग भी मां के लिए किया जाता है लेकिन इसको लेकर कई बार विवाद होता है, ऐसे में इसका इस्तेमाल अब कोई नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story