राजस्थान की ऐसी नदी,जो सूखने के बाद फिर से हुई थी जीवीत

छोटी-बड़ी

भारत देश में कई सारी छोटी-बड़ी नदियां मौजूद है.

200 मुख्य नदियां

भारत में छोटी-बड़ी लगभग 200 मुख्य नदियां हैं.

गंगा

भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा है,जिसकी कुल लंबाई 2510 किमी है.

छोटी नदी

लेकिन आज हम बात करेंगे देश की सबसे छोटी नदी के बारे में.

अरवरी नदी

भारत की सबसे छोटी नदी अरवरी नदी है,जो राजस्थान के अरावली पर्वतमाला से निकली है.

लंबाई 45 किलोमिटर

राजस्थान के अलवर में मौजूद इस नदी की लंबाई 45 किलोमिटर है.

1985

वर्ष 1985 में अलवर की अरवरी नदी पूरी तरह सूख गई थी.

जीवीत

स्थानीय लोगों ने 1996 में बांधो का निर्माण कर इसको फिर से जीवीत किया था.

VIEW ALL

Read Next Story