सच

कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपने कुछ बोला और वो सच हो गया हो.

Zee Rajasthan Web Team
Jun 20, 2023

शुभ समय

मान्यता है कि 24 घंटे में से सिर्फ इन समय पर माता सरस्वती आपकी जुबान पर विराजमान होती हैं. आप जो बोले वो सच हो जाता है.

तरक्की

जिस किसी को माता सरस्वती का आशीर्वाद मिल जाता है, वो दिनों दिन तरक्की करता है.

ब्रह्म मुहूर्त

हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ कहा जाता है. सुबह 3 बजे के बाद सूर्योदय से पहले का समय ही ब्रह्म मुहूर्त हैं.

याद रखें समय

शास्त्रों के अनुसार सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती आपकी वाणी पर होती है जो बोली गयी बात को सच कर सकती हैं.

मां सरस्वती

माना जाता है कि इस समय बोला गया हर वाक्य मां सरस्वती की वाणी होता है. जो हर इच्छा पूरी करती है

पढ़ाई

शास्त्रों के अनुसार विद्यार्थियों को इसी समय उठना चाहिए और मां सरस्वती के मंत्र का जप करना चाहिए

बीज मंत्र

मां सरस्वती का मंत्र -ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः

कृपा सिर्फ इन पर

मां सरस्वती का आशीर्वाद उन्ही लोगों को मिलता है जो हमेशा सच बोलते हैं. कभी किसी का अहित नहीं करते हैं.

दूसरों की मदद

मां सरस्वती हमेशा ऐसे लोगों पर कृपा बरसाती हैं जो बुजुर्गों का आदर करते हैं और किसी मजबूर को परेशान नहीं करते हैं.

बोली आपकी पहचान

वैसे भी आप जब अच्छा कहते हैं तो आपको भी अच्छा लगता है और सामने वालो को भी, तो हमेशा अच्छा बोलें, रिवर्ट भी आपको वैसा ही मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story