राजस्थान के इस किले पर कभी फतह नहीं कर पाए मुगल-अंग्रेज, हर प्रयास में हुए फेल

Aman Singh
Oct 08, 2024

मुगल और अंग्रेज ने भारत पर लगभग 200-200 साल तक राज किया.

इस 200 वर्ष के दौरान उन्होंने भारत के लगभग हर हिस्से पर अपनी हुकूमत कामय कर ली थी.

लेकिन आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे किले के बारे में बताएंगे, जिसपर न मुगल और अंग्रेज दोनों ने ही कब्जा नहीं कर पाए थे.

यह किला भरतपुर रियासत का लोहागढ़ किला था. जिसे साल 1733 में महाराजा सूरजमल ने बनवाया था.

सुरक्षा के मद्देनजर लोहागढ़ किले के चारों ओर सुजान गंगा नहर बनाई गई थी.

साथ ही किले के चारों तरफ सैकड़ों फीट चौड़ी कच्ची मिट्टी की दीवार बनवाई गई थी.

जिससे तोप के गोले मिट्टी की दीवार में धंस जाएं और दुश्मन कभी भी इस किले पर फतेह न कर पाएं.

इस किले पर मुगलों ने 15 और अंग्रेजों ने 13 बार हमला किया, लेकिन कोई भी फतह नहीं कर पाया.

मुगल और अंग्रेजों का हर प्रयास असफल साबित हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story