नंदी के कौन से कान में बोलनी चाहिए इच्छा?

Sneha Aggarwal
May 14, 2024

सभी शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति होती है. कहते हैं कि नंदी के कान में इच्छा बोलने से जरूरी पूरी होती है.

कौन सा कान?

लेकिन नंदी जी के किस कान में अपनी इच्छा बोलनी चाहिए. इसके बारे में आज हम बात करेंगे.

आरती

मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के बाद आरती करनी चाहिए.

नंदी

फिर तब तक किसी से बात नहीं करनी चाहिए जब तक आप अपनी इच्छा नंदी के कान में ना कह दें.

बाएं

आपको अपनी इच्छा नंदी जी के बाएं कान में कहनी चाहिए.

अहित

इस बात का ध्यान रखें कि किसी की अहित की इच्छा नंदी के कान में ना कहें.

क्या चढ़ाएं?

नंदी के कान में इच्छा बोलने के बाद फल, मिठाई आदि चढ़ाएं.

जल्दी

कहा जाता है कि इन सभी बातों का ध्यान रखने से मनोकामना जल्दी पूरी होती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story