दौसा में बरसात ने खोली सरकारी सिस्टम की पोल, 2 माह में उखड़ी नई सड़क
Laxmi Avtar Sharma
Jul 09, 2024
सड़क अचानक धंस गई
दौसा के सिकराय क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कुंडेरा डूंगर गांव से महावर की ढाणी को जाने वाली सड़क अचानक धंस गई, जिसके चलते लोगो को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बड़ा हादसा भी हो सकता था
गनीमत रही सड़क धंसने के दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था.
37 लाख रुपये की लागत
ग्रामीणों की मानें तो करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क दो माह पूर्व ही 37 लाख रुपये की लागत से बनी थी.
आवाजाही का संकट
ऐसे में बड़ा सवाल यह की क्या सड़क निर्माण में कोई खामी रही या फिर बारिश के पानी के बहाव से सड़क उखड़ी? यह जांच का विषय है लेकिन बड़ी बात यह है कि सड़क धंसने के साथ ही ग्रामीणों के सामने आवाजाही का संकट खड़ा हो गया.
दावों की पोल खुली
सरकारी सिस्टम में बैठे जिम्मेदार बारिश से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरूस्ती के हर बार बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन बारिश के दौरान जब इस तरह के मामले सामने आते हैं तो उनके दावों की पोल खुलती दिखाई देती है.
बारिश में ही रास्ते अवरुद्ध
ये समस्या ग्रामीण क्षेत्रों की ही नहीं बल्कि शहरो में भी देखी जा सकती है, जहां हल्की बारिश में ही रास्ते अवरुद्ध हो जाते हैं.
ग्रामीण रातभर परेशान रहे
मूसलाधार बारिश के बाद सिकराय का पिलोडी गांव पूरी तरह जल मग्न हो गया था और ग्रामीण रातभर परेशान रहे लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली.
अतिक्रमण
ग्रामीणों की माने तो यह सब तलाई पर हुए अतिक्रमण के चलते हुआ, जहां बारिश का पानी गांव में ही भर गया.