राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 30% की बजाय 50% आरक्षण देने की घोषणा के बाद जगह-जगह विरोध किया जा रहा है.
Ashok Singh Shekhawat
Jul 09, 2024
सीकर न्यूज
सीकर में शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने आज सीकर में विरोध प्रदर्शन किया.
सीकर में युवाओं का प्रदर्शन
सरकार के आरक्षण बढ़ाने की घोषणा से आक्रोशित युवाओं ने सीकर के नवलगढ़ रोड से आक्रोश रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
सीकर में कलेक्ट्रेट के सामने बैठे युवा
प्रदर्शन के दौरान युवा कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य सड़क को जाम कर बैठ गए.
राजस्थान न्यूज
साथ ही सरकार की ओर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाने की घोषणा का जमकर विरोध किया.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरक्षण को पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग उठाई.
युवाओं की ये है मांग
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार पहले विधानसभा लोकसभा और अन्य लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण दे उसके बाद राजकीय सेवाओं में इसे लागू करें.
युवाओं ने दी चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि अगर सरकार की ओर से महिलाओं को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में 30 से बढ़कर 50% आरक्षण दिया गया तो...
क्या सरकार लेगी फैसला वापिस?
...आगामी दिनों में युवाओं की ओर से पूरे प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ऐसे में चर्चा है कि सरकार को युवाओं के दबाव के चलते अपने फैसले को वापिस लेना पड़ सकता है.