जल

भोलेनाथ अपने भक्तों से उनके प्रति आस्था और प्यार के अलावा कुछ नहीं मांगतें. भोलेनाथ एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं.

भोलेनाथ एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं.

केसर

शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से भक्तों को सुख शांति मिलती है

शक्कर या शहद

शिवलिंग पर शक्कर अर्पित करने से समृद्धि मिलती है और दरिद्रता दूर होती हैं.

इत्र

भगवान भोलेनाथ को इत्र अर्पित करने से मन के विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं

दूध

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सेहत अच्छी रहती हैं और मनोकामना पूरी होती है.

दही

शिव शंकर को दही अर्पित करने से परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

घी

भगवान भोलेनाथ को घी अर्पित करने से शक्ति में वृद्धि होती है.

चंदन

भगवान शिव चंदन चढ़ाने से प्रन्नन हो जाते हैं और मान सम्मान दिलाते हैं.

बिल्वपत्र

शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाने से भक्त के मन की इच्छा पूरी होती है

धतूरा

भगवान शिव शंकर को धतूरा चढ़ाने से राहु से जुड़ी परेशानी और कालसर्प जैसा दोष दूर होता है.

शिवलिंग पर ये कभी ना चढ़ाए

भगवान शिव को कभी भी तुलसी, हल्दी और सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए.

कैसे करें शिवलिंग का अभिषेक

गणेश पूजन के बाद तांबे, चांदी या सोने के लोटे से जल चढ़ाएं फिर दूध, दही, शहद से अभिषेक पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आर्पित करें.

VIEW ALL

Read Next Story