जेब खाली

पैसों की तंगी से परेशान हैं तो आप सावन के माह में शमी पेड़ की जड़ भोलेनाथ पर चढ़ाएं. इसके बाद उस जड़ को अपनी तिजोरी में रख लें.

Pragati Awasthi
Jul 05, 2023

शमी के पेड़ शिव जी को बहुत प्रिय है. ऐसा करने आप की जिंदगी में चल रहा धन संकट खत्म होता है.

असफलता

बार-बार असफल हो रहे हैं तो सावन में लगातार 21 दिन तक बिल्व पत्र चढ़ाएं.

ऐसा माना जाता है ऐसा करने सभी समस्याएं भोलेनाथ दूर कर देते हैं.

परेशानियां

जीवन में कष्टों से राहत के लिए सावन के माह में शिवलिंग पर दही चढ़ाएं.

भोलेनाथ को दही बहुत पसंद है. ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते है.

शादी

अगर किसी कन्या की शादी में देरी हो रही हो या किसी अड़चन का सामना करना पड़ रहा हो, तो ये टोटका कारगर हैं.

सावन में सोमवार के दिन केसर वाला दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं, चट मंगनी पट ब्याह होगा.

किस्मत

बनते-बनते बिगड़ रहें हो तो आप सावन में बैल को हरा चारा खिलाएं. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है)

बैल यानि की नंदी शिव जी का वाहन हैं जो आपके संदेश को प्रभु तक पहुंचा सकता है.

आमदनी

कम इनकम से परेशान है तो सावन में सोमवार और शनिवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं.

सावन में ऐसा करने पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story