सिर्फ एक मटका आपके कूलर को बना सकता है AC

Sneha Aggarwal
May 28, 2024

कूलर को एसी बनाने के लिए आपको एक मटका चाहिए होगा.

टंकी की साइज का मटका

इसके लिए आपको कूलर की टंकी की साइज का मटका लेना होगा. इसके अलावा मिट्टी के गमले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

तले में तीन छेद

सबसे पहले उसके तले में तीन एक आकार के छेद कर लें.

छेद

वहीं, छेद करने के बाद मटके को अच्छी तरह धो लें और कूलर की टंकी में वहां रखें ,जहां पानी का पंप रखें.

टंकी में पानी भर लें

मटका रखने के बाद पंप को उठाकर मटके के अंदर डाल दें और टंकी में पानी भर लें.

पानी

ध्यान रखें कि पानी डायरेक्ट मटके में नहीं डालें और कूलर के टैंक में डालना है. पानी भरने के बाद कूलर और पंप को चला देना.

टैंक

वहीं, कुछ देर बाद कूलर के टैंक का पानी मटके में आने लगेगा, जो हवा के चलते ठंडा होगा.

पंप

उसी ठंडे पानी को पंप खींचकर कूलर में चारों तरफ फेंकेगा, जिससे ठंडी हवा आएगी.

AC जैसी ठंडी हवा

कूलर चलने 10-15 मिनट के बाद आपके कूलर से AC जैसी ठंडी हवा आने लगेगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story