राजस्थान के चेरापूंजी को है बारिश का इंतजार, 45 डिग्री पर तप रहा झालावाड़

May 28, 2024

भीषण गर्मी

राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है.

झालावाड़

इसी कारण झालावाड़ में प्रचंड स्तर पर गर्मी पड़ रही है,जो सारे रिकार्ड तोड़ रहे हैं.

नौतप

नौतप के कारण झालावाड़ में पारा 45 डिग्री पहुंच चुका है.

लू के थपेड़े

झालावाड़ में लू के थपेड़े ऐसे पड़ रहे जैसे कोई अंगारे फेंक रहा है.

न्यूनतम तापमान

झालावाड़ में न्यूनतम तापमान एक डिग्री घटकर 31 पर पहुंच गया.

बारिश व आंधी

दरअसल,झालावाड़ में कुछ देर बारिश व आंधी हुई.

मौसम सुहावना

जिसके वजह से मौसम सुहावना हो गया,लेकिन मंगलवार को फिर से भीषण गर्मी का सीतम देखने को मिला.

नौतपा

नौतपा के कारण झालावाड़ में लोग घर से निकलने से कतरा रहे हैं.

आग

25 मई से शुरू नौतपा 2 जून तक आग बरसाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story