इन दो चीजों से बनता है पाली का गुलाब हलवा

Aman Singh
Jul 26, 2024

पाली की पहचान एक किस्म के हलवे के कारण विदेशों तक है

केवल दूध और शक्कर से ये हलवा बनता है.

दूध, शक्कर और थोड़ी सी इलायची से बनने वाले वाले इस हलवे में कमाल का स्वाद होता है.

केवल दूध और शक्कर से बनने वाले इस हलवे की डिमांड त्यौहारी सीजन में और अधिक बढ़ जाती है.

इस रेसिपी का सीक्रेट बस इतना सा है कि दूध, शक्कर और थोड़ी सी इलायची के साथ इसे पकाने की टाइमिंग है.

इसके स्वाद के पीछे पाली का क्लाइमेट और लोकल कारीगरों का हुनर भी महत्वपूर्ण है

मारवाड़ की बात करें, तो यहां पर अगर गुलाब हलवा थाली में न हो, तो मानो त्यौहार अधूरा सा लगता है.

लोगों की जुबान पर चढ़ने वाला गुलाब हलवा आज सालाना 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रहा है.

तीन साल पहले एक चुनावी सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक गुलाब हलवे का जिक्र कर चुके हैं.

इस हलवे की पहुंच हर आम से लेकर खास की थाली तक है. बाजार में अलग-अलग ब्रांड वाले इसे 280 से 300 रुपए किलो तक बेचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story