राजस्थान का ऐसा स्कूल, जिसे कहते हैं सरकारी नौकरी की मशीन

Anuj Singh
May 13, 2024

सरकारी नौकरी

देश में ज्यादातर स्टूडेंट्स को सरकारी नौकरी करने का सपना होता है.

स्टूडेंट्स

जिसको लेकर स्टूडेंट्स दिन और रात बड़ी मेहनत से काम करते हैं.

अजमेर

राजस्थान के अजमेर जिले में एक स्कूल है, जिस स्कूल को सरकारी नौकरी पाने की मशीन भी कहा जाता है.

मिलिट्री स्कूल

अजमेर का किंग जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल सरकारी नौकरी के लिए फेनस है.

लेकिन इस स्कूल का नाम बदलकर नेशनल मिलिट्री स्कूल कर दिया गया है.

इसी स्कूल के अनवर अली खान और नवाब अली खानफर्स्ट बैच के स्टूडेंट रह चुके हैं.

उची पद

माना जाता है कि इस स्कूल में पढ़ा हुए लड़के काफी उची पदो पर बैठे हुए है.

इतिहास

नेशनल मिलिट्री स्कूल का इतिहास 93 साल पूराना है.

दस हजार

नेशनल मिलिट्री स्कूल ने अभी तक दस हजार से अधिक ऑफिसर दे चुका है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story