राजस्थान का वो गांव, जहां नीम काटने पर मिलती है 'सजा'

Sneha Aggarwal
Sep 30, 2024

नारायण

राजस्थान का एक गांव ऐसा है, जहां नीम को 'नारायण' माना जाता है.

जुर्माना

यहां पर नीम का पेड़ काटना तो दूर पेड़ की डाली भी तोड़ने पर जुर्माना देना पड़ता है.

पदमपुरा

यह गांव अजमेर शहर से 30 किलोमीटर दूर है, जिसका नाम पदमपुरा है.

नीम वाला गांव

अजमेर के इस गांव को नीम वाला गांव के नाम से भी जाना जाता है.

हरियाली

पदमपुरा गांव काफी हरियाली है, जो इसे खूबसूरत बनाती है.

100 साल पुराने पेड़

पदमपुरा गांव में हजारों नीम के पेड़ हैं, यहां कई पेड़ तो 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं.

राजपूत पद्मसिंह

लोगों के अनुसार, 700 साल पहले यह गांव एक राजपूत पद्मसिंह ने बसाया था.

फैसला

गांव बसने के साथ ही गांल के लोगों ने नीम के पेड़ नहीं काटने का फैसला लिया.

भगवान विष्णु

साथ ही नीम को नारायण यानी भगवान विष्णु को समर्पित कर दिया था. ऐसे में यहां नीम को बहुत पवित्र माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story