इस हाईवे पर भटकती है 'दुल्हन की आत्मा',हो जाएं सचेत

Anuj Singh
Jul 16, 2024

रहस्य

राजस्थान की ऐसी कई सारी जगहें,जो रहस्यों से भरी हुईं हैं.

भूतियां

राजस्थान का अजमेर उदयपुर हाइवे भूतियां घटनाओं के कारण चर्चा में है.

खून की राह

अजमेर उदयपुर हाइवे को खून की राह भी कहते हैं.

भूतिया गतिविधियों

इस हाईवे से दाने वाले लोगों को कई सारी भूतिया गतिविधियों का एहसास होता है.

औरत

लोगों को इस रास्ते पर एक घूमती हुई औरत दिखाई देती है.

दुल्हन के भेस

ये औरत लाल जोड़ा पहने हुए,दुल्हन के भेस में घूमती है.

बाल विवाह

राजस्थान में जब बाल विवाह का प्रचलन था,तब 5 वर्ष की 3 साल के लड़के के साथ शादी होनी थी.

लड़की की मां

लड़की की मां इस शादी से खुश नहीं थी,जिस कारण मदद मांगने के लिए हाईवे पर पहुंच गई.

तेज रफ्तार

इस हाईवे पर एक गांड़ी ने तेज रफ्तार में मां और बेटी को उड़ा दिया,जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

लड़की आत्मा

लोगों का कहना है कि तब उस लड़की आत्मा हाईवे पर भटकती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story