Hanuman : कहानी हनुमान पुत्र मकरध्वज की, जिसने मछली के पेट से लिया जन्म

Zee Rajasthan Web Team
Jul 16, 2024

Ramayana

महर्षि वाल्मीकि की रामायण में बजरंगबली से जुड़ी कई कहानियां हैं, लेकिन क्या आपको बता है की हनुमान जी का एक बेटा भी था.

Legendary Hero

पवनपुत्र हनुमान बाल ब्रह्मचारी थे. ऐसे में उनका बेटा होने का बात आपको अचरज में डल सकती है.

paataal lok

दरअसल जब पाताल लोक के राजा अहिरावण ने प्रभु राम और लक्ष्मण को बंदी बनया तो बजरंगबली भी वहां पहुंचे

Hanumanji son makardhwaj

लेकिन पाताललोक के पहरेदार को देखकर वो हैरत में पढ़ गए, क्योंकि वो हूबहू हनुमानजी जैसा ही था.

Makardhwaj

हनुमान जी ने उससे पूछा की तुम कौन हो तो मकरध्वज ने बताया की कि वो उनका पुत्र है.

मकरध्वज ने बताया कि लंका जाते समय आपके पसीने की बूंद समुद्र में एक मछली ने पी ली थी.

उसी मछली के गर्भ से मेरा जन्म हुआ और राक्षसों ने मुझे पाताललोक में पहरेदार बना दिया.

Story of Hanuman son Makardhwaj

कहानी सुन कर हनुमान जी ने मकरध्वज को आशीर्वाद दिया और फिर अहिरावण से युद्ध किया.

Mythological Story Of Hanuman

युद्ध के बाद मकरध्वज को हनुमान जी ने पाताललोक का स्वामी बना दिया और धर्म का मार्ग बताया.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story