राजस्थान का वो 'भूतिया किला', जहां शाम के बाद पंछी भी नहीं मारता पर

Oct 06, 2024

गांव

कहानियों के अनुसार, इस गांव में कई लोग रहते थे, लेकिन एक तांत्रिक के श्राप के कारण यह गांव एक दिन में खाली हो गया.

तंत्र मंत्र

कहते हैं कि इस गांव के लोग तंत्र मंत्र और जादू टोने में माहिर थे.

तांत्रिक

ये तांत्रिक अपनी शक्तियों से आत्माओं में बस में कर सकते थे और अपने दुश्मनों पर उनका उपयोग करते थे.

श्राप

वहीं, इनके दुश्मनों और एक श्राप ने इस गांव को वीरान कर दिया.

खंडहर

यह गांव खंडहर हो चुका है, जहां झाड़ियां उग गई है.

वापस

कहते हैं कि यहां शाम के वक्त जो इंसान या पंछी गया वो कभी वापस नहीं आया.

रहस्य

इस गांव को का नाम अजबगढ़ है, जिसमें कई सारे रहस्य छुपे हुए हैं.

भूतों का गांव

अजबगढ़ को भूतों का गांव भी कहा जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story