राजस्थान में यहां निकला 'खजाना', सोना निकलने में लगेंगे 4-5 साल

Sneha Aggarwal
Nov 26, 2024

बांसवाड़ा जिले में 114.76 मिलियन टन सोना निकला.

कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और झारखंड के बाद राजस्थान चौथा ऐसा प्रदेश होगा, जो स्वर्ण खनन करने जा रहा है.

फर्म का कहना है कि एलओआइ मिलते ही 6 महीने में काम शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि 6 मार्च 2024 को सरकार ने खनन के लिए नीलामी की थी, जिसमें 5 फर्म ने हिस्सा लिया.

बांसवाड़ा के घाटोल इलाके के भूकिया व काकरिया में 943 हेक्टेयर में खनन होगा.

इस सोने को निकलने में लगभग 4 से 5 साल और लगेंगे.

बांसवाड़ा स्वर्ण खनन करने वाले देश के 4 चुनिंदा राज्यों में शामिल हो जाएगा.

बांसवाड़ा जिले में सोना रेत के छोटे-छोटे कण रूप में मिला है.

स्वर्ण भंडार की जानकारी मिलने के बाद खनन कंपनी तय करने में लगभग 33 साल का समय लग गया.

VIEW ALL

Read Next Story