मनोहरथाना (झालावाड़)

मनोहरथाना क्षेत्र के सरेड़ी के समीप नेवज नदी के पास रविवार शाम को एक लेपर्ड नजर आने का वीडियो सामने आया है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौके से लेपर्ड के पैरों के निशान नजर आए है. जिस पर वन कर्मियों ने आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Zee Rajasthan Web Team
Nov 26, 2024

बारां

बारां के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में चरवाहे से मारपीट कर सोने की मुर्की व गले के सोने की पातड़ी, रुपए लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

नीमकाथाना

नीमकाथाना में इन दिनों बाइक चोरों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. नीमकाथाना में दिनदहाड़े करणी मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी बाइक चोरों ने चोरी की. घटना का वीडियो मेडिकल स्टोर पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच की जा रही है.

सीकर

नवलगढ़ रोड पुलिया निर्माण मामले में तोड़े गए अतिक्रमण को लेकर स्थानीय निवासी और जिनका अतिक्रमण तोड़ा गया वह पिछले 6 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट पर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. पुलिया निर्माण करने के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था.

प्रतापगढ़

जिले के सबसे बड़े अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीजों की एक्स-रे नहीं हो पा रही है. यह मशीन पिछले चार दिनों से बंद पड़ी है और इसके लिए कोई बैकअप मशीन नहीं है. ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक्स-रे विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मशीन अधिक कार्यभार के कारण खराब हुई है, जिसे सही करवाने के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया है.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों पर चर्चा की.

प्रतापगढ़

अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा जिलों में नहीं आने के कारण अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाना पड़ रहा है. प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा जिलों में रेल सुविधा भी नहीं है. ऐसे में टीएसपी एरिया के गरीब अभ्यर्थियों को बस या खुद के साधन से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ब्यावर

शहर की वार्ड संख्या 44 के मेवाडी गेट बाहर लौहार बस्ती में रहने वाले गाडौलिया समाज के लोगों ने आवासीय भूखंड आवंटन की मांग की है. अपनी उक्त मांग को लेकर समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत को ज्ञापन दिया. इस दौरान समाज के कई लोग मौजूद रहे.

राजसमंद

राजसमंद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजसमंद सीएमएचओ से मुलाकात की. भाजपा नेता नर्बदा शंकर पालीवाल के नेतृत्व में शहर के तीन भाजपा पार्षद व अन्य नेता इस दौरान मौजूद रहे. राजसमंद जिले व शहर में चल रही जांच लैबों की जांच की मांग को लेकर मुलाकात की गई.

राजसमंद

प्रदेश की 49 नगरीय निकायों के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. ऐसे में राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आदेश के मुताबिक राजसमंद जिले की नाथद्वारा और आमेट नगर पालिका में भी प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. फिलहाल नाथद्वारा-आमेट नगर पालिका में उपखंड अधिकारी को प्रशासक के तौर पर किया नियुक्त किया गया है.

प्रतापगढ़

केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय- डूंगरपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रतापगढ़ शहर के न्यू सिविल लाइन के सामने स्थित अम्बेडकर भवन में भारत@2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ आज किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन आज सुबह 11 बजे हुआ.

कोटा

थेकड़ा पुलिया के पास बने कचरा पॉइंट को लेकर आज स्थानिय लोगों ने जोरदार हंगामा किया. लम्बे समय से नगर निगम उत्तर क्षेत्र का कचरा थेकड़ा पुलिया के पास डाला जा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कचरा पॉइंट की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधित तकलीफें होने लगी है.

ब्यावर

केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आहृान पर केन्द्र सरकार द्वारा पारित चार श्रमकोड का विरोध किया गया. श्रम कोड को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर के मार्फत एक ज्ञापन सौंपा गया.

धौलपुर

जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में 18 नवंबर को लगन टीका समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के कंधे में गोली लगी थी. गोली लगने से घायल हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

प्रतापगढ़

जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल हो गया. घटना सुबह 11 बजे चिरवा गांव की है. परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी गई जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

VIEW ALL

Read Next Story