राजस्थान के इस गांव में हर रात मनाई जाती है दिवाली

Zee Rajasthan Web Team
Jan 04, 2025

बाड़मेर जिले से भारत-पाक सीमा पर एक ऐसा गांव है, जो शाम ढलने के बाद भी अंधेरे में नहीं डूबता है.

इस गांव में हर रात दिवाली जैसी रोशनी रहती है.

रोशनी का कारण दोनों देशों के बीच तारबंदी पर लगाई हुई फ्लड लाइटों की जगमगाहट है.

सरहदी यह गांव है बन्ने की बस्ती और कबूल की ढाणी है.

इन दोनों गांव की आबादी लगभग 150 परिवार रहते हैं.

सिर्फ 50 फीट की दूरी पर ही तारबंदी है.

जहां जवान देश की रक्षा के लिए डटे हुए हैं और लोग सैनिकों की हिफाजत के लिए खड़े हुए हैं.

यह गांव में शाम ढलने के बाद बॉर्डर की तारबंदी पर लगी फ्लड लाइटों से जगमगा उठता है.

फ्लड लाइटों से जगमगा में ऐसा लगता है कि यहां हर रोज दिवाली है.

VIEW ALL

Read Next Story