राजस्थान में इस डेट्स पर बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानें वजह
Tarun Chaturevedi
Sep 05, 2023
ऐलान
13 और 14 सितंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सांकेतिक रूप से बंद करने का ऐलान किया है.
778 पेट्रोल पंप बंद
राजस्थान में 5 हजार 778 पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान किया है, ऐसे में दो दिनों तक होने वाली समस्या का पहले से विकल्प तलाश लें.
बयान
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया की हरियाणा,पंजाब, दिल्ली और गुजरात के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट ज्यादा हैं.
बंद हो रहे पंप
राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि पिछले तीन साल में करीब 270 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं.
इनको मिलेगा
हालांकि हड़ताल के दौरान एबुलेंस,अग्निशमन व अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा.
चेतावनी
अगर सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट को कम करने और अन्य मांगों का समाधान नहीं करती है तो 15 सितंबर से राज्य के पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर रहेंगे.
यहां भी रहेगा असर
इस दौरान पेट्रोलियम डीलर्स जयपुर के छितरोली, बगरू, मोहनपुरा, अजमेर में सराधना, जोधपुर में सालावास तेल डिपो पर प्रदर्शन भी करेंगे
बढ़ा जेब पर भार
राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 19.30 फीसदी वैट वसूला जाता हैं.जबकि हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 फीसदी और डीजल पर 16 फीसदी वैट वसूला जाता हैं.
यहां इतना है वैट
दिल्ली में पेट्रोल पर 19.40 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी वैट और गुजरात में पेट्रोल पर 13.70 फीसदी और डीजल पर 14.90 फीसदी वैट वसूला जाता हैं.
क्या पड़ेगा असर
अब देखना होगा ऐसोसिएशन के बंद का असर राजस्थान सरकार पर पड़ेगा या नहीं?