राजस्थान का वो पैलेस,जहां सुनाई पड़ती है रोती हुई 'महिलाओं के चीखें'

Anuj Singh
May 02, 2024

अलग पहचान

राजस्थान राज्य कई सारी भूतिया कहानियों के कारण अपनी अलग ही पहचान रखता है.

भूतिया घटना

राजस्थान के कई सारे किले,हाईवे पर भूतिया घटनाओं की कहानियां चर्चीत है.

राणा कुंभा पैलेस

चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा पैलेस भी राजस्थानी भूतिया कहानियों में पहतचान रखता है.

चित्तौड़गढ़ किला

राणा कुम्भा महल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले के अंदर मौजूद है.

डरावनी जगह

राणा कुंभा पैलेस को प्रदेश की सबसी डरावनी जगहों में से एक माना जाता है.

महिलाओं की चीख

लोगों को यहां से महिलाओं की चीखें सुनाई पड़ती हैं.

गुप्त कक्ष

राणा कुंभा पैलेस का गुप्त कक्ष भी अपनी लोगों का डर का कारण है.

रानी पद्मावती

राणा कुंभा पैलेस के पिछे कहा जाता है कि रानी पद्मावती ने अपनी रानियों के साथ मिलकर जौहर किया था.

अलाउद्दीन खिलजी

जब सुल्तान, अलाउद्दीन खिलजी ने राज्य पर हमला किया था,तब रानी ने 700 महिलाओं के के साथ आत्मदाह कर लिया था.

खौफनाक आवाज

यहां से कई सारे खौफनाक आवाज सुनाई पड़ती है,जो आपकी रौंगटे खड़ी कर देंगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story